अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      आंख बंद डिब्बा गायब, सीटीवी कैमरा में यूं कैद हुई एक महिला चोर

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार के एक दुकान से एक महिला ने नगद समेत झोला गायब कर दिया, किसी को पता नहीं चल सका। लेकिन सीसीटीवी कैमरा में वह महिला कैद हो गयी, जिसने आंख बंद डिब्बा गायब कहावत को चरितार्थ किया।Eye closed box disappears a female thief imprisoned in CTV camera like this 2

      प्रमोद गैस एजेंसी संचालक गुडू कुमार ने बताया कि ग्राहक महेंद्र पंडित परिवार के साथ कुछ समान खरीदने पहुंचे और काउंटर पर झोला रखकर रेगुलेटर देखने लगे। इसी बीच किसी अन्य महिला ने काउंटर पर से झोला लेकर फरार हो गयी।

      और जब झोला पर नजर नहीं पडा, वैसे ही ग्राहक समेत सबके होश उड़ गए। झोला की की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।

      उन्होंने बताया कि सीसी कैमरा खंगालने पर पता चला कि एक महिला ने झोला लेकर फरार हो गयी है। गायब झोला मे कनेक्सन का कागजात के अलावे नगद 14 सौ रुपए आदि समान थे। झोला गायब करने वाली महिला का पहचान की जा रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!