अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      पूर्व भाजपा प्रत्याशी ‘छोटे मुखिया’ पहुंचे ब्लड कैंसर पीड़ित के घर, की यूं मदद

      बेन (नालंदा दर्पण)। बेन प्रखंड के मैजरा पंचायत के कोलुहा गांव निवासी कामेश्वर सिंह का पुत्र दिलीप कुमार तीन वर्षो से ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। उसे दवा एवं मासिक जांच का सख्त आवश्यकता है।

      BEN BLOOD CANCER DILIP 2पीड़ित दिलीप कुमार ने इस संवाददाता को बताया कि वे ऐसे खतरनाक रोग से तीन वर्षो से लड़ रहे हैं। किसी तरह से पटना के महावीर वात्सल्य से दवा लेकर जीवन की नैया को खेब रहा थे कि अचानक कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन हो गई।

      दीलिप कहते हैं कि उनके पास आवागमन की कोई सुविधा नहीं है। उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। प्रखंड के पदाधिकारी भी उनके घर आकर कुशलक्षेम पूछ चुके हैं, लेकिन वे समस्या का निदान कोई नही कर सके।

       इस बात की खबर मीडिया के सुर्खियों में आई तो नालंदा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए  दवा के लिए आज 2100 की राशि दी एवं जांच के लिए पटना आने जाने के लिए  वाहन सुविधा मुहैया कराया है। 

      छोटे मुखिया ने बताया कि ऐसे खतरनाक बीमारी वाले लोगों की सेवा करना मेरा धर्म है। उन्होंने लॉकडाउन का पालन करने एवं घर में ही रहने का अपील करते हुए आशा जताई कि हम सब जल्द ही कोरोना से मुक्ति पा लेंगे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!