अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      पूर्व विधायाक की पुण्यतिथि पर आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। प्रखंड के खानकाह हाई स्कुल के मैदान मे पूर्व विधायक स्व. कृष्णवल्लभ प्रसाद की पुण्यतिथि को लेकर उनके पुत्र विधायक राकेश रौशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

      nalanda darapan islampur helth news 2इस शिविर का उदघाटन विधायक, प्रशिक्षु आइएएस सुमीत कुमार एवं अपरसमार्हता अभिषेक कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवल्लित कर किया। इस दौरान अपर समाहर्ता एवं प्रशिक्षु आइएएस को शॉल आदि देकर समानित किया गया।

      इस मौके पर विधायक राकेश रौशन ने कहा कि प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में बसे ग्रामीणों को समुचित ईलाज करवाने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस शिविर मे विभिन्न प्रकार के बीमारियों से पीडितों का निःशुल्क ईलाज कर उन्हें मुफ्त दवा दिया जायेगा।

      उन्होंने बताया कि विभिन्न गांवों से आये 2500 सौ पीड़ितों का इलाज कर उन्हें मुफ्त दवा दिया गया है।

      वहीं प्रशिक्षु आइएएस सुमीत कुमार ने कहा कि यह चिकित्सा शिविर बीमारी से पीड़ितों के लिए वरदान साबित होगा।nalanda darapan islampur helth news 3

      उन्होंने कहा कि मानव को स्वस्थ्य रहने के लिए समय समय पर स्वास्थ्य का जांच जरुर करवानी चाहिए। ताकि स्वस्थ्य जीवन गुजार सके। इस शिविर से लोगों को लाभ मिलेगा।

      उन्हो़ने चिकित्सकों के कांउटर पर जाकर जायजा लेते हुए चिकित्सकों से जानकारी लिया। जबकि इस चिकित्सा शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों का काफी भीड लगी दिखी।

      इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डा. बालमिकी प्रसाद, डा. किशल्यकांत, डा. प्रशांत कुमार, डा. सोनल, डा. भारती कुमारी, डा. मुकेश कुमार, डा. जितेंद्र कुमार, डा. धीरज कुमार, डा. गौरव कुमार, डा. वैभव कुमार, डा.अजीत कुमार सिंह, डा. गौतम सिंह, डा. निकेश कुमार रौशन, डा.अरुण यादब, डा. समीर लाल के अलावे थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन, उपेंद्र कुमार, मिथलेश यादव, राधेलाल गुप्ता, युगेश्वर गोप, रवि सिंह आदि लोग मौजुद थे।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!