अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      तेल्हाड़ा हादसा से मर्माहत सीएम ने दिए मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए तत्काल अनुदान समेत घायलों के बेहतर ईलाज के निर्देश

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है।

      उन्होंने दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके आश्रितों को अविलंब चार -चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।

      मुख्यमंत्री ने कहा है कि ये घटना दुःखद है। मैं इस घटना से मर्माहत हूँ। साथ ही दुख की इस घड़ी में मृतक के परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति ईश्वर से प्रदान करने की प्रार्थना की है।From the Telhada accident the touching CM gave instructions to the dependents of the deceased for immediate treatment of the injured including immediate grant of Rs. 4 4 lakhs 4

      बता दें कि हिलसा अनुमंडल के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के ताड़पर गांव में अनियंत्रित ट्रक एक मिठाई दुकान में घुस गई है। जिसमें दर्जन भर लोगों के दबने की सूचना है। इसमें 10 लोगों की दबने से तत्काल मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है।

      इसी बीच हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगार खड़ा कर दिया। राहत कार्य करने पहुंची पिलिस टीम पर हमला कर दिया। भीड़ की रोड़ेबाजी में एक दारोगा समेत आधा दर्जन से उपर पुलिस कर्मियों के चोटिल होने के साथ उनकी राईफलें भी छीने लिया।

      From the Telhada accident the touching CM gave instructions to the dependents of the deceased for immediate treatment of the injured including immediate grant of Rs. 4 4 lakhs 2बताया जाता है कि ट्रक जहानाबाद से एकंगरसराय आ रही थी। तभी अचनाक तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के ताड़पर गांव के पास वह अनियंत्रित होकर एक भीड़ भरी मिठाई दुकान में घुस गई। जिसमें दुकान के मलवे में दर्जन भर लोग दब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलवे में उनमें 8-10 लोगों की मौके पर मौत हो गई है।

      घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस से लेकर आला अधिकारी घटनास्थल रवाना हो गए। लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उनपर हमला कर दिया। जमकर पथराव किया और उनकी राइफलें भी छीन ली।

      इस दौरान एक एएसआई समेत करीब आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इधर ताजा सूचना है कि आक्रोशित भीड़ तेल्हाड़ा थाना पर पथराव कर रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान एसडीएम के भी चोटिल होने की सूचना है। फिलहाल स्थिति काफी गंभीर बताई जाती है।From the Telhada accident the touching CM gave instructions to the dependents of the deceased for immediate treatment of the injured including immediate grant of Rs. 4 4 lakhs 3

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!