1 अप्रैल, इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर नगर बाजार के मलबिगहा मुहल्ला में वुधवार की रात को गैस की रिसाव से घर में आग लग गयी।
इस अगलगी में पति,पत्नी, बेटा, बेटी समेत पांच लोग झुलसकर घायल हो गये। जिसमें पति, पत्नी और बेटी की हालत गंभीर बताई जाती है।
लोगो ने बताया कि रात में कमरा में गैस रिसाव कर रहा था। माचिस जलाते ही आग पकड़ा लिया और उस आग में कमरा मे मौजुद पप्पु , उसकी पत्नी यासमीन प्रवीण, बेटा इमरान, फैजान, और बेटी सामरीन झुलस गए।
अचानक हुई इस घटना से आस पास में अफरातफरी का महौल बन गया। घायलों को बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।