Home करायपरशुराय Government school case: दो शिक्षिकाओं के बीच जमकर हुई गाली-गलौज, झोंटी-झोंटव्वल और...

Government school case: दो शिक्षिकाओं के बीच जमकर हुई गाली-गलौज, झोंटी-झोंटव्वल और लप्पड़-थप्पड़

0
Government school case: There was a lot of abuse, pushing and slapping between two female teachers

हिलसा (नालंदा दर्पण)। पिछले दिन करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र अवस्थित एक प्राइमरी स्कूल में दो सहायक शिक्षिकाओं के बीच (Government school case) हुई झोंटी-झोंटव्वल और लप्पड़-थप्पड़ चर्चा का विषय बन गया है।

बताया जाता है कि प्राइमरी स्कूल बहौदी बिगहा में दो सहायक शिक्षिका आपस में भिड़ गई। मामूली बात जमकर गाली-गलौज, झोंटी-झोटव्वल और लप्पड़-थप्पड़ में बदल गई।  इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक और आसपास के जुटे ग्रामीण मूकदर्शक बने रहे।

कहते हैं कि स्कूल खुलने के बाद पंखे के विवाद में जाने को लेकर दो महिला शिक्षक आपस में भिड़ गईं और गाली गलौज करने लगीं। इस दौरान आसपास के दर्जनों महिला पुरुष वहां जमा हो गए।

खबर के अनुसार स्कूल में फिरोज परवीन नामक सहायक शिक्षिका स्कूल में हाथ वाले पंखे से खुद को हवा झोंक रही थी और कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही थी। इसी दौरान स्कूल की दूसरी सहायक शिक्षिका फहीमा खातून शिक्षण कक्ष में पहुंची और पंखे को लेकर उलझने लगी। बात गाली-गलौज से झोंटी-झोटव्वल तक पहुंच गई।

इस दौरान दोनों के बीच लप्पड़-थप्पड़ भी खूब हुई। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। लोग शिक्षा के मंदिर स्कूल में दो महिला शिक्षिकाओं की आपस में ऐसी संस्कारहीन जंग देखकर हैरान थे। स्कूल के प्रधानाध्यापक भी आवाक थे। उन्होंने भी कोई दखल नहीं दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version