अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      ग्राम कचहरी सदस्य का मासिक भत्ता हड़पा, हिलसा PGRO ने चंडी BDO को दिया FIR करने का आदेश

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड में एक ग्राम कचहरी सदस्य के मासिक भते को हड़पने का मामला सामने आया है।

      सदस्य ने आरोप लगाया है कि उनका छह हजार रुपए मासिक भते उनके ही सरपंच और कचहरी सचिव ने जाली हस्ताक्षर कर निकाल लिया है।

      Gram Kochari members monthly allowance PGRO orders BDO to file FIR 1द्वितीय अपीलीय अधिकार की सुनवाई के बाद आदेश के आलोक में चंडी बीडीओ ने थानाध्यक्ष को एफआईआर कर मामले की छानबीन का आदेश दिया है।

      चंडी प्रखंड के चंडी पंचायत के वार्ड संख्या 9 के ग्राम कचहरी सदस्य अजित कुमार ने 26 मई,2020 को प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अगले दिन पंचायती राज पदाधिकारी, नालंदा को आवेदन देकर चंडी पंचायत के सरपंच और कचहरी सचिव पर मासिक भत्ता निकालने का गंभीर आरोप लगाया।

      आवेदन में कहा गया है कि उनका मासिक भत्ता 1अप्रैल, 2018 से 31अक्तुबर  तक कुल 3500 रूपये तथा 1 नवबंर से मार्च, 2019 तक 2500  रूपए यानी कुल छह हजार रुपए उनके जाली हस्ताक्षर कर निकाल लिए गए। जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो आपसे गुहार लगा रहा हूं।

      लेकिन जब बीडीओ और पंचायती राज पदाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं कि तो अजीत कुमार ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास परिवाद दायर किया।

      हालांकि पहले अपीलीय प्राधिकार सुनवाई में यह कहकर कि सभी पंच, सरपंच और उप सरपंच की उपस्थिति में उनका भता दे दिया गया था। जाली हस्ताक्षर कर रूपये निकालने का आरोप बेबुनियाद है। जब अजित कुमार इस सुनवाई से संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने फिर से फैसले को चुनौती दी।

      द्वितीय अपीलीय प्राधिकार में 30 मार्च ,2021 को आदेश पारित हुआ, जिसमें कहा गया कि स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएं। जहां से हस्ताक्षर की जाँच हो सके।

      फिलहाल, अजीत कुमार ने चंडी थाना में बीडीओ द्वारा अनुशंसित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!