बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर गांव से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। खबरों में कहा जा रहा था कि गुटखा देने में देरी होने पर बदमाशों ने चाय दुकानदार को गोली मार दी। हालांकि पुलिस की जांच में इस खबर को भ्रामक करार दिया गया है।
नालंदा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया X जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार घटना 18 जनवरी 2025 की रात करीब 8:05 बजे की है। सारे थाना क्षेत्र के लक्ष्मी होटल के पास 28 वर्षीय चाय दुकानदार राकेश कुमार को गोली मारे जाने की सूचना थानाध्यक्ष को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार दुकानदार राकेश कुमार को पीठ के दाहिने हिस्से में खरोंच जैसा जख्म मिला। जख्मी को तुरंत रेफरल अस्पताल अस्थावां में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। फिलहाल राकेश कुमार सामान्य स्थिति में है।
गांव के ही चार लोग पहले भी एक बैठक को लेकर विवाद में शामिल थे। चार दिन पहले इन्हीं व्यक्तियों ने छः अन्य लोगों पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया था।
पुलिस की शुरुआती जांच में गोली चलने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है। यह आपसी रंजिश का मामला है। घटनास्थल पर न तो कारतूस के खोखे मिले और न ही गोली लगने के कोई पुख्ता सबूत।
सारे थाना पुलिस के मुताबिक यह घटना गुटखा विवाद का मामला नहीं है। ग्रामीणों के बीच आपसी विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर यह झड़प हुई है। घटना को गुटखा विवाद से जोड़ना पूरी तरह भ्रामक है। यह खबर कुछ स्थानीय चैनलों पर प्रसारित की गई। लेकिन जांच में तथ्य गलत निकले।
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा
- ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड होंगे फर्जी शिक्षकों की निगरानी जांच दस्तावेज
- अब सरकारी अस्पतालों में निजी एजेंसी करेगी पैथो जांच
- करायपरसुराय उपप्रमुख के घर पर गोलीबारी, छुपकर बचाई जान
- सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल पर जानलेवा हमले का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार