इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस अपनी पुरानी कार्यशैली में मस्त है। यहां अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं रह गया है, वे जानते हैं कि पुलिस ऐसी वारदातों में मैनेज होने की बीमारी से मुक्त नहीं है।
खबर है कि इसलामपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के कारण एक युवक को मार कर रेलवे क्रांसिग पोल पर टांग दिए जाने की सूचना है।
इस मामले को लेकर पुलिस इस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलु पर जांच कर रही है। इस वारदात का पता तब चला जब ग्रामीणों ने अहले सुबह रेलवे क्रांसिंग पोल से युवक का शव झुलते देखा।
परिजनों का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से जमीन विवाद चला आ रहा है और पिछले दिन उसी जमीन की नापी हुई था। उसी से बौखला कर विरोधी पक्ष ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है।
मृतक युवक ललन कुमार बीरा बिगहा गांव का निवासी था और वह बचपन से ही अपने नानी घर में रह रहा था। कल ही एक विवादित जमीन की नापी की गई थी और आज युवक का शव पोल से लटका पाया गया है।