हिलसा (नालंदा दर्पण)। सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जारी प्राथमिक शिक्षक के नियोजन में भारी पैमाने पर अनियमियता एवं घूसखोरी की शिकायत मिल रही है।
इसी बीच आज सोमवार के दिन करायपरसुराय प्रखंड मुख्यालय अवस्थित 10+2 हाई स्कूल भवन में हुई नियोजन प्रक्रिया में भारी मनमानी बरती गई है।
इस प्रखंड के 6 पंचायत में कुल 29 शिक्षकों के पद रिक्त थे। जिसमें 26 पद पर प्राथमिक शिक्षकों का चयनित किया गया है। आरोप है कि मखदुमपुर पंचायत में पंचायत सचिव द्वारा आम व्यक्ति को रखकर नियोजन किया गया है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर लाल यादव का आरोप है कि गोन्दू बिगहा पंचायत में भी गलत ढंग से नियोजन किया गया है। नियोजन की समय सीमा समाप्त होने के बाद इस पंचायत के सभी अभियार्थीओ को वापस घर जाने की घोषणा की गई।
लेकिन उसके बाद दोनों पंचायत के पंचायत सचिव ओमप्रकाश शिशोदिया, मुखिया बेबी कुमारी, पंचायत सचिव के करीबी अरुण पासवान द्वारा नियोजन समय अवधि खत्म होने के बाद भारी भरकम अवैध राशि से सौदा की सूचना के बीच नियोजन किया जा रहा है।