अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      यहाँ प्राथमिक शिक्षक नियोजन में चल रहा है भारी मनमानी-सौदेबाजी का खेल

      हिलसा (नालंदा दर्पण)। सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जारी प्राथमिक शिक्षक के नियोजन में भारी पैमाने पर अनियमियता एवं घूसखोरी की शिकायत मिल रही है।

      इसी बीच आज सोमवार के दिन करायपरसुराय प्रखंड मुख्यालय अवस्थित 10+2 हाई स्कूल  भवन में हुई नियोजन प्रक्रिया में भारी मनमानी बरती गई है।

      Former BEO of Harnaut became DEO 5 of the 10 new BEOs were headmaster 3 BEOs would take over the schoolइस प्रखंड के 6 पंचायत में कुल 29 शिक्षकों के पद रिक्त थे। जिसमें 26 पद पर प्राथमिक शिक्षकों का चयनित किया गया है। आरोप है कि मखदुमपुर पंचायत में पंचायत सचिव द्वारा आम व्यक्ति को रखकर नियोजन किया गया है।

      भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर लाल यादव का आरोप है कि गोन्दू बिगहा पंचायत में भी गलत ढंग से नियोजन किया गया है। नियोजन की समय सीमा समाप्त होने के बाद इस पंचायत के सभी अभियार्थीओ को वापस घर जाने की घोषणा की गई।

      लेकिन उसके बाद दोनों पंचायत के पंचायत सचिव ओमप्रकाश शिशोदिया, मुखिया बेबी कुमारी, पंचायत सचिव के करीबी अरुण पासवान द्वारा नियोजन समय अवधि खत्म होने के बाद भारी भरकम अवैध राशि से सौदा की सूचना के बीच नियोजन किया जा रहा है।

      चंडी-नगरनौसा क्षेत्र में शराब की तरह हर जगह यूं धडल्ले से बेची जा रही अवैध-नकली डीजल-पेट्रोल

      हिलसा उप कारा में बंद नगरनौसा के कैदी की मौत, परिजनों का हंगामा, जाँच में जुटी पुलिस

      शराब कारोबारी मुन्ना साव को 11 वर्ष की सश्रम कैद समेत  डेढ़ लाख का जुर्माना

      शर्मनाकः डीएम-एसपी आवास के पास राह चलते युवती पर दिनदहाड़े तेजाब फेंका, हालत गंभीर

      राजगीर थानेदार दीपक कुमार का तबादला को लेकर अब सड़क पर उतरा स्थानीय गुटबाजी

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!