चौंकिए मत: इस स्कूल को देखकर लगता नहीं कि यह सरकारी स्कूल है !
"यह एक ऐसा सरकारी स्कूल है, जिसे देखने के बाद सरकारी स्कूलों के प्रति आपका नजरिया बदल जाएगा। इस स्कूल की सुंदरता देखते बनती है। साफ-सफाई,पढ़ाई-लिखाई ऐसी कि इसके सामने चंडी के कुछ निजी स्कूल भी फेल है....