अन्य
    Tuesday, March 19, 2024
    अन्य

      कारोबारी बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई को लेकर IMA के डॉक्टरों का रोष प्रदर्शन

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (IMA) की केन्द्रीय इकाई के आह्वान पर IMA बिहारशरीफ के द्वारा स्थानीय IMA भवन में चिकित्सकों के खिलाफ हिंसा की बढ़ती घटनाओं एवं बाबा रामदेव के आधुनिक चिकित्सा विज्ञान (एलोपैथ) विरोधी बयानों के खिलाफ रोष प्रदर्शन-रैली करते हुए राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया गया।

      IMA doctors protest against action against businessman Baba Ramdev 1इसके अलावा आज सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक सभी सरकारी व ग़ैर चिकित्सीय संस्थानों में कोविड-19 एवं आकस्मिक सेवा को छोड़कर ओपीडी सेवा स्थगित रही।

      अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र सौंपा जाएगा एवं बाबा रामदेव के खिलाफ स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

      आईएमए बिहारशरीफ अध्यक्ष डॉ. जवाहर लाल ने बताया कि डॉक्टरों पर हो रही हिंसा बहुत ही दुखद है. इससे डॉक्टरों के बीच भय का माहौल व्याप्त है। इसे रोकने के लिए सरकार. अविलंब कार्रवाही करे एवं चिकित्सा सुरक्षा कानून लागू करें। ताकि चिकित्सकों के बीच भय का माहौल दूर किया जा सके।

      सचिव डॉ. अजय कुमार ने बताया कि बाबा रामदेव के दुर्भाग्यपूर्ण बयानों से संपूर्ण आधुनिक चिकित्सा जगत में रोष व्याप्त है। महामारी के इस दौर में कोविड-19 के ईलाज में लगे चिकित्सकों का मनोबल टूटता है। अतः सरकार को इस पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके आईएमए के कई चिकित्सक मौजूद थे।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!