इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर होली में काफी हुडदंग मचाया गया। मियां बिगहा गांव मे संगीता देवी की झोपडीनुमा मकान, प्रयाग प्रसाद के गौशाला और धर्मेंद्र कुमार के एक नेवारी पुंज में आग लगा दिया गया। जिसमें जलने से हजारों नुकसान हुआ।
इस अगलगी पर दमकल कर्मी संदीप कुमार और धीरज कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत से काबू पाया।
वहीं, इसलामपुर नगर के अलावे मियां विगहा, शरीफावाद, मोबारकपुर, हेरथु, आत्मा, इचहोस, मिलकी महवरी आदि गांवो में आपसी मारपीट में दो दर्जन से अधिक घायल हो गए। जिसमे दो को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणो ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों के बीच मारपीट में शिवकुमार, पप्पु कुमार, रामदेव कुमार, सजीवन पासवान, शत्रुधन कुमार, चंद्रभुषण प्रसाद, अरुण कुमार, शिवरती देवी, वहोरी यादव, रविंद्र कुमार, सुरेश प्रसाद, इंद्रजीत, संजीत कुमार, मंजु देवी, रंजीत चौधरी, अजय कुमार, संजय कुमार, सुनील पंडित, हरी पंडित, मोहन पंडित आदि शामिल है।
सभी घायलो को स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया गया है। जिसमें घायल उपेंद्र कुमार एंव मनजीत कुमार को बाहर रेफर कर दिया गया है।
इधर थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि मिंया बिगहा गांव से मारपीट आगलगी मामले मे तीन को गिरप्तार किया गया है।
उधर, एकंगरसराय के बाबू बिगहा गांव के पास दो बाइक की आपसी टक्कर में दो युवक की मौत हो गई है। जिसमें एक युवक अमनार खास गांव के रोहित राज शर्मा व दूसरा महराजगंज गांव के गौतम कुमार है। इनके परिजनों को पदाधिकारियो द्वारा मुआवजा दिया गया है।