अन्य
    Monday, November 11, 2024
    अन्य

      नूरसराय थाना के जमादार पवन कुमार को बाइक समेत ट्रक ने कुचला, मौत

      नालंदा दर्पण। नूरसराय थाना क्षेत्र से एक बड़ी बुरी खबर आई  है। वहां थाना में पदास्थापित जमादार पवन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई है।daroga maut

      यह घटना बीती मध्य रात्रि की है। जमादार पवन कुमार पुलिस चुनाव कार्य संपन्न करा कर अपनी बाईक से नूरसराय थाना लौट रहे थे कि अचानक एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें बाइक समेत अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उनकी मौत तत्काल घटना स्थल पर ही हो गई।

      यह हादसा थाना गेट से थोड़ी दूर अंधना मोड़ से पहले सरकारी अस्पताल के पास हुई है।

      पवन कुमार लख्खीसराय जिले के नंदनामा थाना के रामगढ़ चौक निवासी बताए जाते हैं। वे पिछले दिनों समस्तीपुर जिले में चुनाव कार्य सम्पन्न कराने गए थे।

       

       

      पानी गर्म करने के दौरान रसोई गैस की चपेट में झुलसकर महिला की मौत

      सीएम नीतीश आज राजगीर से करेंगे ‘हर घर गंगाजल’ का शुभारंभ

      बिहार शरीफ और हिलसा कोर्ट परिसर में यूं पढ़ी गई भारतीय संविधान की प्रस्तावना

      नगरनौसा थानाध्यक्ष ने संविधान दिवस पर पुलिस साथियों को दिलाई शपथ

      नगरनौसा में किसानों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पुतले फूंके

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!