बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। कतरीसराय थाना के कतरीडीह गाँव में एक युवक द्वारा प्रेमिका से शादी करने के लिए खुद का अपहरण की साजिश रचते हुए दोस्त की मदद से अपने घरवालों से 11 लाख की फिरौती मांग डाली।
खबरों के मुताबिक इसके बाद घर वालों ने अपहरण की एफआईआर करायी तो पुलिस ने इस साजिश का भंडाफोड़ करते हुए कतरीडीह गांव निवासी ललन रविदास के पुत्र मुन्ना कुमार एवं उसके दोस्त सूरज मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कहते हैं कि कथित अपहृत मुन्ना कुमार के भाई के मोबाइल पर मुन्ना के मोबाइल से एक फोटो भेजा गया था। इसमें मुन्ना बंधा हुआ था। उसी मोबाइल से परिजन से फिरौती की मांग की गयी थी।
इस मामले को लेकर परिजन ने जब स्थानीय कतरीसराय थाना में अपहरण की एफआईआर करायी तो पुलिस मामले की जांच के क्रम मोबाइल लोकेशन के आधार पर गोरे मांझी के घर में छापेमारी की। जहां मुन्ना और सूरज एक साथ छुपे पकड़े गए।
पुलिसिया पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि मुन्ना अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था। इसलिए पैसे की खातिर अपहरण का षडयंत्र रचा।
चंडी-नगरनौसा क्षेत्र में शराब की तरह हर जगह यूं धडल्ले से बेची जा रही अवैध-नकली डीजल-पेट्रोल
हिलसा उप कारा में बंद नगरनौसा के कैदी की मौत, परिजनों का हंगामा, जाँच में जुटी पुलिस
शराब कारोबारी मुन्ना साव को 11 वर्ष की सश्रम कैद समेत डेढ़ लाख का जुर्माना
शर्मनाकः डीएम-एसपी आवास के पास राह चलते युवती पर दिनदहाड़े तेजाब फेंका, हालत गंभीर
राजगीर थानेदार दीपक कुमार का तबादला को लेकर अब सड़क पर उतरा स्थानीय गुटबाजी