Home हरनौत 6 घंटे के भीतर अपहरण कांड का खुलासा, अपहृत बरामद, 4 अपहर्ता...

6 घंटे के भीतर अपहरण कांड का खुलासा, अपहृत बरामद, 4 अपहर्ता धराए

0
Kidnapping case solved within 6 hours, kidnapped person recovered, 4 kidnappers arrested
Kidnapping case solved within 6 hours, kidnapped person recovered, 4 kidnappers arrested

हरनौत (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के कल्याण बिगहा थाना पुलिस और डीआईयू टीम ने छापामारी कर एक अपहरण कांड का 6 घंटे में सफल खुलासा करने का दावा किया। पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद करते हुए अपहरण कांड में शामिल सभी चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि बीते 11 अक्टूबर को सिट्टु कुमार, जो दुर्गा पूजा का मेला देखने सालिमपुर गया था, वह रात को घर वापस नहीं लौटा। अगले दिन 12 अक्टूबर को सिट्टु के बड़े भाई जितेन्द्र कुमार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर फिरौती की मांग की गई। अपहरणकर्ताओं ने सिट्टु को छुड़ाने के बदले 20 हजार रुपए फोन पे द्वारा ट्रांसफर करने की धमकी दी।

जितेन्द्र कुमार ने कल्याण बिगहा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मामले को सुलझाया और 6 घंटे के भीतर सिट्टु को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कर लिया।

पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी चार अपराधियों को अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अंजय कुमार (ओण्डा, थाना-सारे), सुजीत कुमार (ओण्डा, थाना-सारे), मणीष कुमार (शोराबी पर, थाना-बिहारशरीफ), प्रशान्त कुमार (कोयलॉवा, थाना-कल्याण बिगहा) के रुप में की गई है।

पुलिस ने दबोचे गए अपराधियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और यामाहा कंपनी की एक काले रंग की बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर BR21Y8636) भी बरामद की है। इस त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की कार्यशैली की सराहना हो रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version