स्विफ्ट डिजायर से शराब तस्करी: 180 लीटर बियर समेत कार जब्त
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में रहुई थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्विफ्ट डिजायर कार से 180 लीटर बियर बरामद की है।
यह कार्रवाई सोहसराय हॉल्ट के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हुई, जब पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक तेजी से गाड़ी भगाकर फरार होने की कोशिश में जुट गया।
रहुई थाना पुलिस ने देर रात सोहसराय हॉल्ट के पास नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक ने पुलिस के इशारे को नजरअंदाज करते हुए गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा। पुलिस ने तुरंत पीछा शुरू किया। भदवां गांव के पास चालक ने कार को सड़क किनारे छोड़ दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गया।
पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 15 कार्टन बियर बरामद किए गए, जिसमें कुल 360 कैन (प्रत्येक 500 मिलीलीटर) थे। इस तरह कुल 180 लीटर बियर जब्त की गई। पुलिस जब्त कार को थाने लाकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक और चालक की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार संभवतः शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही थी।
फरार चालक की तलाश में पुलिस ने भदवां गांव और आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि यह शराब बिहार के बाहर से लाई गई थी और इसे स्थानीय स्तर पर वितरण के लिए ले जाया जा रहा था।









