Home अपराध माफियाओं ने बच्चों को बनाया सप्लाई का जरिया, 3 स्कूल बैग अंग्रेजी...

माफियाओं ने बच्चों को बनाया सप्लाई का जरिया, 3 स्कूल बैग अंग्रेजी शराब समेत 1 गिरफ्तार, 2 फरार

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। इन दिनों समूचे नालंदा जिले में शराबबंदी मजाक बन गई है। यहाँ शराब कारोबारी बच्चों को भी निशाना बनाने से नहीं चुक रहे हैं। पुलिस करे भी तो क्या करे। वह डाल-डाल तो शराब कारोबारी पात-पात नजर आते हैं।

खबर है कि बिहारशरीफ नगर अवस्थित बिहार थाना पुलिस ने बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के पास भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि दो धंधेबाज पुलिस को देखते ही फरार होने में सफल रहे।

पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज के पास से तीन स्कूली बैग से 37 बोतल शराब बरामद किया है। गिरफ्तार युवक दीपनगर थाना इलाके के कसिमचक निवासी मिथलेश सिंह का पुत्र कुंदन कुमार बताया जाता है।

थानाध्यक्ष रामा शंकर सिंह के अनुसार कुंदन कुमार अपने दो साथी बंटी और निवास के साथ श्रमजीवी ट्रेन से शराब लेकर बिहारशरीफ आ रहा था। जिसकी पूर्व सूचना के आधार पर कुंदन कुमार के बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास तीन बैग में रखे अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जबकि बंटी कुमार और निवास कुमार मौके से फरार होने में सफल रहे।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nTxQIxOMLBs[/embedyt]

मुखिया को नहीं पता कहां है पंचायत की संचिकाएं, रोजगार सेवक कहता है- तू नीच जात है…

नालंदा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी हेलीपैडों को अलर्ट रखने का आदेश

बैंककर्मियों ने बिहारशरीफ नगर में ऋण वापसी को लेकर चलाया अनोखा अभियान

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=H4XgbdyJs0Q[/embedyt]

राजगीर-बिहारशरीफ मार्ग पर महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या

नालंदा में BSEB की बड़ी कार्रवाई, 36 हाई स्कूल की मान्यता रद्द

error: Content is protected !!
Exit mobile version