इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। प्रखंड के आस पास के इलाको में महाशिवरात्री पर्व को लेकर भगवान भोले नाथ की मंदिर को रंगरोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया है और हर जगह पूजा अर्चना करने वाले श्रदाल्लुओं की भीड लगी है।
वहीं स्थानीय इसलामपुर थाना में जनता-पुलिस की सहयोग से 24 घंटा के लिए और मुर्गीयाचक मुहल्ला में लोगो के सहयोग से भोले नाथ की मंदिर के पास 24 घंटे के अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है।
थाना में आयोजित अखंड कीर्तन से आस पास में भक्तिमय वातावरण का महौल बना है। जिसे सफल बनाने में पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार,थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन, राधेलाल गुप्ता, अनुज कुमार, वीरेंद्र गोप, संजय साहु, राजो पासवान आदि लगे हुए हैं।
वहीं मुर्गीयाचक मुहल्ला में आयोजित अखंड कीर्तन को सफल बनाने मे राजीव कुमार, सर्वेश कुमार, मुन्ना कुमार, वीरेंद्र यादव, रंगेश प्रसाद, रोहित कुमार आदि ने बताया अखंड कीर्तन समापन के बाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा और शाम में गाजे बाजे के साथ शिव पार्वती के बारात की झांकी निकाली जायेगी।