अन्य
    Thursday, April 25, 2024
    अन्य

      शहीद प्रमोद सिन्हा की 23 वाँ शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। भारत की सर जमीं की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान वीर गति को प्राप्त नालंदा के लाल शहीद प्रमोद कुमार सिन्हा का 23 वाँ शहादत दिवस इसलामपुर नगर के प्रमोद एचपी गैस गोदाम परिसर में मनाया गया।

      इस मौके पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके वीर गाथा को याद किया गया कि कैसे उन्होंने अपने वटालियन के साथ 300 आंतकवादियों को खत्म कर देश की रक्षा की।

      बता दें कि इसलामपुर नगर के प्रमोद एचपी गैस गोदाम परिसर में शहीद प्रमोद की प्रतिमा का अनावरण वर्ष 2004 में सीएम नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था। उसी समय से हर साल शहादत दिवस मनाया जा रहा है।

      इस दौरान प्रमोद एचपी गैस एजेंसी के संचालक मुकेश कुमार ने कहा कि शहीद प्रमोद कुमार सिन्हा नालंदा के बेन थाना के मसीया गांव निवासी जगदेव प्रसाद किसान के वीर सपुत्र थे,जो आतंकवादियो ढेर करते समय 7 अक्टूबर 1996 को शहीद हो गये थे।

      शहीद प्रमोद पांच भाई थे। जिसमें उनके बड़े भाई हरीहर प्रसाद भूतपूर्व मेजर थे। इस अवसर पर रेखा सिंहा, सवीता सिंहा,प्युष कुमार, भरत प्रसाद सिंह, संजय कुमार, वीरेंद्र उर्फ मुन्ना, रामप्यारे सिंह, अनुज कुमार आदि लोग मौजुद थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!