” इस बैठक में मुखिया लोग हड़ताल में रहने के करण अनुपस्थित रहे। वहीं तेरह में आठ पंचायत समिति सदस्य ही उपस्थित हुए, जबकि पांच लोग अनुपस्थि रहे। जबकि….
नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में सोमवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गई।
बता दें कि बैठक में मुखिया लोग हड़ताल में रहने के करण अनुपस्थित रहे। वहीं तेरह में आठ पंचायत समिति सदस्य ही उपस्थित हुए, जबकि पांच लोग अनुपस्थि रहे। जबकि बैठक को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक में मनरेगा, आवास योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पीएचइडी समेत कई विभागों पर चर्चा होना था। कार्यपालक पदाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि आपस में विचार कर जल्द ही बैठक की अगली तिथि तय की जाएगी।
- चोरों ने सूने मकान को फिर बनाया निशाना, घर से जेवरात सहित लाखों मूल्य की संपत्ति उड़ाए
- पोखर में जलकुंभी से शराब बरामद, 5 लोगों पर बिजली चोरी का केस, 3 लोग गिरफ्तार
- तेल्हाड़ा में बिजली चोरी करते सात धराये, जुर्माना के साथ थाना में प्राथमिकी दर्ज
- कल नालंदा खुला विश्वविद्यालय के नए भव्य कार्यालय का उद्घाटन करेंगे सीएम, जानें कैसा है नया भवन
- पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम से आम लोग और पुलिस के बीच संबंध होंगे मजबूत
