अन्य
    Friday, December 6, 2024
    अन्य

      नगरनौसाः नगवां गांव में युवक की निर्मम हत्या, पड़ताल में जुटी पुलिस

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगमा गांव से दक्षिण सड़क किनारे मंगलवार के अहले सुबह नगरनौसा पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।

      मृत युवक की पहचान अरियावां पंचायत के मुस्तफापुर नगवां निवासी सालिगराम महतो के 28 बर्षीय पुत्र रविकांत कुमार के रूप में हुई है।

      आशंका है कि युवक की कही अन्यत्र तेज हथियार से के प्रहार से उसकी हत्या की गई है और शव को गांव के पास लाकर फेंकी गई है। मृत युवक के चेहरे व शरीर पर होली के गहरे रंग लगे हुए हैं।

      पुलिस ने मौके पर एक मोबाइल फोन भी बरामद किया हैं। अभी तक इस हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

       

      गांधी जयंती के मौके पर पत्रकारों और समाजसेवियों के साथ सफाई मित्रगण भी हुए सम्मानित

      भारी बारिश से उत्पन्न बाढ़ का जायजा लेने लाव लश्कर के साथ नालंदा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

      परिणाम आते ही चुनावी अदावत शुरु, वोट नहीं देने पर महादलितों को पीटा

      दामोदरपुर बल्धा पंचायत समिति क्षेत्र से मेरी जीत तय : चंदन कुमार

      हथियार तस्करी का बड़ा अड्डा निकला राजगीर, जखीरा समेत तीन धराए

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!