अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      लौह पुरुष की 70वीं पुण्यतिथि पर बोले नालंदा के विधायक-सांसद- ‘सरदार पटेल के सिद्धांतों पर चल रही है सूबे की सरकार’

      देश ही नहीं पूरी दुनिया बल्लभ भाई पटेल को लौहपुरुष के नाम से जानती है। वे एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिनसे पूरी दुनिया प्रभावित थी। उनके सिद्धांतों पर चलकर ही गांव को खुशहाल बनाया जा सकता है...

      बिहारशरीफ (संजय कुमार)। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 70 वीं पुण्यतिथि राजगीर के पटेल चौक व जदयू नगर कार्यालय में मंगलवार को मनायी गयी।

      nalanda mp mla rajgir patel 2पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह विधायक श्रवण कुमार व सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बस स्टैंड के पास पटेल चौक पर आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

      पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पटेल जी किसानों के सच्चे हितैषी थे। देश के लोगों को संगठित होने पर जोर देते थे।

      उन्होंने कहा कि पटेल जी ने देश की एकता व अखंडता के लिए काम किया। देश के अंदर आज भी जब विकट स्थिति आती है या दूसरे देशों से संबंध बिगड़ता है तो लोगों को सहसा ही उनकी याद आती है। पूरे देश में प्राइवेट सेक्टर में सबसे ज्यादा आज सरदार पटेल के नाम पर शिक्षा का स्कूल खोला गया है।

      श्री कुमार ने कहा कि लोगों को समाज को तोड़ने वाली ताकतों से सावधान रहना है। एकजुट होकर संगठित रहें, तभी विकास हो सकता है। गांवों के विकास के बगैर भारत का विकास नहीं हो सकता है।

      उन्होंने कहा कि सरदार के बताये सिद्धांतों पर चलकर ही गांव को खुशहाल बनाया जा सकता है। नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सूबे की सरकार सरदार पटेल के सिद्धांतों पर चल रही है।

      नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि देश ही नहीं पूरी दुनिया बल्लभ भाई पटेल को लौहपुरुष के नाम से जानती है। वे एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिनसे पूरी दुनिया प्रभावित थी। पर्यटक नगरी में उनकी यह पुण्यतिथि हर साल मनायी जाय। इससे आज के नौजवानों को भी उनके किये गये कामों को जानने को मिलेगा।

      सांसद ने कहा कि शिक्षित व संगठित हों, यही पटेल जी का सपना था। इसे पूरा करने के लिए सूबे की सरकार गांव के किसानों की तरक्की की बात सोची है। कृषि रोड मैप बनाकर किसानों के विकास के लिए काम किये जा रहे हैं।

      इस मौके पर जदयू के वरीय नेता जयराम सिंह, जदयू नेता मुन्ना कुमार, वार्ड पार्षद डॉ. अनिल कुमार, नगर जदयू अध्यक्ष राकेश कुमार, समाजसेवी रामकृष्णा प्रसाद, अरुण कुमार, सेवानिवृत शिक्षक मनु प्रसाद, पूर्व स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा, जिप प्रतिनिधि नवीन मांझी, पैक्स अध्यक्ष अलेन्द्र कुमार सिन्हा, किड्जी निदेशक रविकांत कुमार, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विकास कुमार कुशवाहा, रंजीत कुमार छोटे, कौशल कुमार, मनोज कुमार, अजीत वर्मा, रविन्द्र कुमार, किशोरी रविदास सहित अन्य मौजूद थे।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!