Home अपराध Nalanda Police big action: बिंद थाना पुलिस ने आठ सड़क लुटेरों को...

Nalanda Police big action: बिंद थाना पुलिस ने आठ सड़क लुटेरों को दबोचा

Nalanda Police big action: Bind police station caught eight street robbers

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिंद थाना की पुलिस (Nalanda Police big action) ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर लूट के सामान के साथ आठ सड़क लुटेरों को नालन्दा थाना विद राधिक गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटी गए बाइक, मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया है।

सभी गिरफ्तार बदमाश हरनौत थाना के गर्भुचक निवासी बालकिशुन बिंद के पुत्र रामजन्म कुमार, बिंद थाना के रामपुर निवासी करन कुमार एवं सुभाष कुमार को हरनौत के किचनी गांव के ढाबा समीप से पकड़ा गया है। सभी लूट का जश्न मना रहे थे।

इनकी निशानदेही पर बिंद थाना के रामपुर गांव निवासी टुनटुन चौहान के पुत्र धीरज कुमार व अमित चौहान के पुत्र वीरू कुमार व बख्तियारपुर थाना के सरैया के कुंभ चौधरी के पुत्र कौशल कुमार, जगनाथ बिंद के पुत्र लक्ष्मण कुमार व प्रवीण बिंद के पुत्र सागर कुमार को पकड़ा है। पुलिस गिरफ्तार सभी सड़क लुटेरों से गहन पूछताछ कर अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

बताया जाता है कि घोसवरी थाना के मालपुर गांव निवासी इन्द्रजीत महतो के 23 बर्षिय पुत्र नगीना कुमार व सैना पासवान के 20 वर्षीय पुत्र आशिक कुमार बाइक से अस्थावां सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौटने के दौरान दो बाइक पर सवार आठ बदमाशों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया। अमावां स्कूल समीप रोड ब्रेकर पर जैसे ही गाड़ी धीमी की वैसे ही लुटेरों ने दोनों को पकड़ लिया। युवक की अपाची बाइक, दो मोबाइल व छह हजार रूपए नकद छीनकर फरार हो गये।

घटना के कुछ ही देर बाद बेनार की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर पर दोनों पीड़ित सवार होकर बिंद के फोरलेन चौक पर पहुंचे। फोरलेन पर खड़ी पुलिस गश्ती दल को घटना की जानकारी दी। सड़क लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई।

पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके अपनाकर पीड़ित के लूटे गए मोबाइल का लोकेशन ट्रैक किया। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर घटना के पांच घंटे के अंदर मामले का पर्दाफाश कर दिया।

पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट में प्रयुक्त दो बाइक समेत तीन बाइक, 9 मोबाइल व एक हजार नकद बरामद हुए हैं। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों की अपराधिक कुंडली खंगाल रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version