अन्य
    Monday, September 9, 2024
    अन्य

      नालंदाः ठेला वाले चुन्नीलाल की लाडली सोनाली बनी इंटर साइंस स्टेट टॉपर !

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। आज घोषित बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-21 परिणाम में विज्ञान संकाय में बिहार शरीफ की सोनाली ने समूचे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल की है। उसे कुल 500 में 471 अंक मिले हैं।

      सोनाली के पिता चुन्नीलाल ठेले पर बिहार शरीफ नगर में घूम-घूम कर खाने-पीने की चीजें बेचते हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपने दोनों बच्चियों को वह उच्च शिक्षा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

      इसी का परिणाम है कि उनकी छोटी लाडली सोनाली ने पूरे सूबे में प्रथम स्थान हासिल कर वह कर दिखाया, जो साधन-सपन्न घरों के लोग अपने बच्चों को लेकर ख्वाब पाले होते हैं।

      इस मौके पर सोनाली ने कहा कि वह यूपीएससी टॉप करना चाहती है। फिलहाल सोनाली का पूरा परिवार बिहारशरीफ के चमन गली में स्वर्गीय गंगा हलवाई के मकान में किराए पर रह रहे हैं। इसके पूर्व भी वह मैट्रिक की परीक्षा में 454 अंक प्राप्त की थी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!