इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर पटना मुख्य मार्ग पर रतनपुरा गांव के पास वाहन की चपेट मे आने से एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गए।
एकंगरसराय थाना के मोजाहीदपुर गांव के मृतक महिला मंजु देवी के परिजनो ने बताया कि गांव के ही संजय कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर इसलामपुर से घर आ रही थी कि रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वे सडक पर गिर पडे। जिससे मंजु देवी की मौके पर मौत हो गयी और उसी गांव के संजय कुमार घायल हो गए।
इस दर्दनाक हदसा से आक्रोशितों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर इसलामपुर पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इसकी सूचना पाते ही थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन सदल-बल जामस्थल पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर करीब 2 घंटे बाद सड़क जाम हटवाया।
इस संबंध में मृतक के पति उपेंद्र मिस्त्री ने अज्ञात वाहन के खिलाफ सूचना दर्ज करवाई है। वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपए दिए गए हैं और आपदा प्रवंधन के तहत मुआवजा दिया जायेगा।