अन्य
    Thursday, March 28, 2024
    अन्य

      खुद अवहेलना करने वाले सांसद का आह्वाहन-  ‘दो गज दूरी, मास्क है जरुरी’

      नालंदा जिले में क्या अफसर, क्या नेता और क्या जनप्रतिनिधि। सरकार द्वारा जारी कोविड निर्देशों की धज्जियां उड़ाते रहे हैं और आम लोगों को नसीहत देते फिर रहे हैं

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड अवस्थित सुभाष हाई स्कूल परिसर स्थित टीकाकरण केन्द्र में यही नजारा देखने को मिला। हालांकि जिले में ऐसे तस्वीर आम बात है। मीडिया भी यदि सड़क पर सब्जी आदि खरीदते 2-4 लोग एक साथ दिख जाएं तो ‘उड़ी लॉक डाउन की धज्जियां’ शीर्षक से प्रशासन को उकसाने लगती है, लेकिन जब वही प्रशासन-जनप्रतिनिधि अवहेलना करते हैं तो बड़ी-बड़ी तस्वीरें चिपकाने से बाज नहीं आते।

      Calling the MP who disobeyed himself Two yards distance mask is necessary1

      खबर है कि इसलामपुर के सुभाष हाई स्कूल कोविड टीकाकरण केन्द्र पर स्थानीय सांसद कौशलेन्द्र कुमार पहुंचे और टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी, जीविका सेविका-सहायिका समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

      सासंद ने केन्द्र निरीक्षण के दौरान लोगों को जागरुक करने का अभियान चलाने की अपील की, ताकि प्रखंड से पंचायत स्तर तक सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लग सके।

      उन्होंने कहा कि सभी को सरकार की गाइडलाइन को पालन करना है। ‘दो गज दूरी और मास्क लगाना जरुरी’ सभी पालन करें। यह दीगर बात है कि यहाँ वे खुद ही अफसर-कर्मियों के बीच गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिखे। Calling the MP who disobeyed himself Two yards distance mask is necessary 2

      इस दौरान बीडीओ चंदन कुमार कुमार ने बताया कि 15 पंचायतो के अलावे नगरपंचायत मे टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें मोजफरा पंचायत के हैदरचक, इचहोस पंचायत के मनीचक, संडा पंचायत के गुडरु, पनहर पंचायत के खुदागंज, वरदाहा पंचायत के अर्जुन सेरथुआ, कोचरा पंचायत के मदारगंज व केवाली स्वास्थ्य उपकेंद्र, वौरीसराय पंचायत के वौरीसराय, सुढी पंचायत के रुपसपुर, सकरी पंचायत के मठपर, आत्मा पंचायत रामाविगहा, ढेकवाहा पंचायत के झरगांवा, वेले पंचायत के वडीपैठाना, वेशवक पंचायत के वेशवक आदि के अलावे नगरपंचायत के सुभाष हाई स्कुल व टाउन हॉल केन्द्र शामिल है। जहाँ लगभग 1100  सौ लोगों का टीकाकरण किया गया है।

      इस मौके पर डीसीएलआर कृत्यानंद, चिकित्सा प्रभारी डा. वालमिकी प्रसाद, सीडीपीओ व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साहु, निवास शर्मा, वीरेंद्र प्रसाद,  हेडमास्टर सुनील सिंह,,पंचायत राज पदाधिकारी आदि लोग मौजूद थे।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!