बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में एक पुलिस वालों की दबंगई सामने आई है, जहां एक महिला के साथ बदतमीजी से रोकने पर उसके देवर की बेरहमी से पिटाई कर कर गंभीर रुप से जखमी कर दिया। जिन्हें बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।
यह पूरा मामला सारे थाना इलाके के अलीनगर गांव का है, जहां मुंगेर में पदस्थापित कांस्टेबल रंजीत यादव ने अपने भतीजे के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
ऑटो चालक राजेश कुमार के अनुसार वह ऑटो चला कर अपने घर लौटा तो उसी दौरान आरोपी कांस्टेबल उसकी भाभी के साथ बदतमीजी कर रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो कॉन्स्टेबल और उसके भतीजे ने मिलकर लोहे की रॉड से बड़ी बेहरमी से पिटाई कर दी।
इस संदर्भ में पीड़ित ने सारे थाने में लिखित आवेदन दिया है, लेकिन थानेदार आरोपी को अपनी -‘पुलिस जात बिरादरी’ का आदमी मान कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उधर पीड़ित परिवार वाले भी उल्टे पुलिस की दहशत के साए में है। उन्हें आशंका हैं कि पुलिस वाले पुलिस के ऊपर कार्रवाई नहीं करेंगे।