अन्य
    Thursday, April 18, 2024
    अन्य

      मेमू गाड़ियों के कोरोना पूर्व भाड़ा बहाली की मांग को लेकर रेलमंत्री से नालंदा सांसद

      नालंदा दर्पण डेस्क। स्थानीय जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कोरोना काल से संचालित होती आ रही इसलामपुर-पटना-इसलामपुर स्पेशल एक्सप्रेस (03271/72 और 03395/96) एवं नटेसर-फतुहा-नटेसर (03631/32) गाड़ियों को इनके वास्तविक मेमू संख्या से बहाल करने को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से रेलवे बोर्ड में मुलाकात की और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा।

      Nalanda MP from Railway Minister demanding restoration of pre corona fare of MEMU trains 1सांसद के पत्रानुसार विगत एक वर्ष से इसलामपुर से पटना तथा नटेसर से फतुहा के बीच मेमू गाड़ियों का संचालन स्पेशल एक्सप्रेस संख्या के साथ किया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप उपरोक्त सभी गाड़ियों में किराया सीधे दो-गुना हो गया है। कोरोना काल से पूर्व, जहाँ यात्रियों को मात्र 20 रूपए का यूटीएस (अनारक्षित) टिकट मिलता था, वह आज 40 रूपए का हो गया है।

      सांसद ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार देश भर के मेल/ एक्सप्रेस/सुपरफास्ट/ राजधानी इत्यादि सभी गाड़ियों का किराया कोरोना पूर्व की भाँति वापस पहले की तरह बहाल हो चुका है।

      परन्तु आज भी उपरोक्त वर्णित गाड़ियों में दो-गुना किराए का टिकट ही मान्य है। दानापुर मंडल स्वयं ही कई गाड़ियों से स्पेशल किराया खत्म कर चुका है, किन्तु नालंदा से संचालित सभी मेमू गाड़ियों में आज भी दो-गुना किराए वाला मंहगा टिकट मान्य है।

      सांसद ने रेलमंत्री से जनहित में नालंदा के सभी मेमू गाड़ियों में कोरोना पूर्व जैसे साधारण किराए वाला टिकट बहाल करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।

      2 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!