बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बड़ी पहाड़ी अवस्थित ऐतिहासिक धरोहर इब्राहिम मालिक बयां के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक लिखने पर SDPI ने बजरंग दल के कार्यकर्ता पर नालन्दा प्रसाशन से FIR करने की मांग किया और लहेरी थाना तथा DSP डा. शिब्ली नोमानी से मिलकर लिखित आवेदन दिया।
साथ ही SDPI के शमीम अख्तर ने कहा कि अगर प्रसाशन 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नही करती है तो SDPI सड़क पर उतर कर गिरफ्तारी की मांग करेगी।
ज्ञात हो कि कल 15 तारीख़ को सुबह 10 बजे से बजरंग दल का कार्यकर्ता माधवलाल कश्यप, जिसने हजरत इब्राहीम मालिक बयां के मकबरे को तोड़कर मंदिर निर्माण करने की बात कही थी, जिसकी शहर में चर्चा जोरों पर है।
इसी बीच शहर का माहौल को देखते हुए SDPI ने ततकाल जिला प्रसाशन से मुलाकात कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई करने की मांग की है
SDPI के जिलाध्यक्ष आसिफ अहसन ने कहा है कि इससे पहले भी कई बार हिंदूवादी संगठनों द्वारा इसे तोड़ने और मंदिर बनाने की बात की है और पिछले साल मजार के ऊपर लटका सिजरा को भी चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था।