हाईप्रोफाईल पैक्स अध्यक्ष पर हमला के आरोपी का कोर्ट में सरेंडर, खुद बताया निर्दोष, कहा- हो उच्चस्तरीय जाँच
" घटना को अंजाम किसी और ने दिया और मुझे इसमें घसीट दिया गया। वैसे श्री राम लखन सिंह अभिभावक सरीखे हैं तथा एक साथ गांव में ही रहना है। इस तरह के अपराध बात सपने में सोच भी नहीं सकता हूं ......आरोपी पूर्व उप प्रमुख राकेश कुमार उर्फ गुड्डू"