“परिजनों का आरोप है कि बार बार गुहार लगाए जाने के बाबजूद पुलिस-प्रशासन ने ट्रक के नीचे दबे शव को निकालने के प्रयास नहीं किए..
बिंद (नालंदा दर्पण)। बिन्द थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अमाया और छतर बिगहा के बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने खुद की के साइड में अनियंत्रित होकर एक बाइक को रौंद दिया। उस बाइक पर 2 युवक सवार थे। जिसमें एक की मौत मौके पर हो गई और दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृत युवक की पहचान शेखपुरा जिला के केवारा थाना क्षेत्र के कुशौखर गांव निवासी सरयुग बिन्द के 19 वर्षीय पुत्र नरेन्द्र कुमार एवं जख्मी युवक की पहचान मुन्नी बिंद के 23 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रुप में हुई है।
बताया जाता है कि दोनों युवक शेखपुरा जिला के केवारा थाना क्षेत्र के कुशौखर गांव से एक बाइक पर सवार होकर बैरीगंज (दनियावां) वारात जा रहे थे कि अचानक रास्ते में बिन्द थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अमाया और छतरविगहा के बीच ट्रक ने उसी के साइड में अनियंत्रित होकर रौंद दिया।