अन्य
    Saturday, November 23, 2024
    अन्य

      राकांपा जिलाध्यक्ष ने की नालंदा और नवादा डीएम से दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। आज नालंदा जिला के सदर अस्पताल बिहारशरीफ में सांसद कौशलेंद्र कुमार के सांसद निधि से लिफ्ट का उद्घाटन के अवसर पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण नहीं दिया जाना आश्चर्य की बात है।

      उक्त बातें राजकुमार पासवान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस ब्यान जारी कर दी और कहा कि एच आई वी कांड में नगर आयुक्त बिहारशरीफ नगर निगम द्वारा कई लोगों को आरोपी बनाया है, परंतु नालंदा के सिविल सर्जन द्वारा आज तक बाकी बचे आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

      उन्होंने कहा कि नवादा सिविल सर्जन डॉ रामकुमार प्रसाद नालंदा में रहते कई मामलों में विवादित रहे हैं। वे नियम कानून को ताक पर रखकर सरकारी राशि एवं विभाग के आदेश की धज्जियां उड़ाकर पद का दुरुपयोग कर नालंदा में लिफ्ट उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे, ताकि वे एचआईवी कांड में आरोपियों को बचाने के लिए पैरवी कर सके।

      उन्होंने नालंदा एवं नवादा के जिलाधिकारी से पूरी घटना की जांच कराने तथा दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। विभाग के पदाधिकारी को लिखित आवेदन भेजा जाने की भी बात कही है।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!