Home आवागमन मोकामा-बख्तियारपुर के बीच नई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू

मोकामा-बख्तियारपुर के बीच नई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू

0
New express special train service started between Mokama-Bakhtiarpur
New express special train service started between Mokama-Bakhtiarpur

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए मोकामा और बख्तियारपुर के बीच एक नई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। यह सेवा 15 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक नियमित रूप से उपलब्ध होगी।

रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 03571/03572 का संचालन जसीडीह-मोकामा मेमू के रेक से किया जाएगा। यह ट्रेन विशेष रूप से रात्रि में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

मोकामा से बख्तियारपुर (03571): मोकामा स्टेशन से यह ट्रेन रात 12:20 बजे प्रस्थान करेगी। मोर, पुनारख, बाढ़ और अथमल गोला स्टेशनों पर ठहराव के बाद यह ट्रेन रात 1:30 बजे बख्तियारपुर पहुंचेगी।

बख्तियारपुर से मोकामा (03572): वापसी में यह ट्रेन बख्तियारपुर स्टेशन से रात 3:30 बजे प्रस्थान करेगी और सभी निर्धारित स्टेशनों पर ठहराव के साथ सुबह 4:40 बजे मोकामा पहुंचेगी।

रेलवे के अनुसार इस मार्ग पर यात्रियों की लंबे समय से मांग थी। क्योंकि रात्रि में यात्रा के लिए सीमित विकल्प उपलब्ध थे। इस नई सेवा से न केवल यात्रा सुविधाजनक होगी, बल्कि क्षेत्रीय यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन सेवा विशेष रूप से उन कामकाजी यात्रियों और छात्रों के लिए लाभकारी होगी, जिन्हें रात्रि के समय यात्रा करनी पड़ती है। अगर यह सेवा यात्रियों की अपेक्षाओं पर खरी उतरती है तो इसकी अवधि को आगे बढ़ाने और अन्य समयों पर भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाने पर विचार किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version