अन्य
    Tuesday, March 19, 2024
    अन्य

      नया गोरखधंधा, बिना टीका लिए यूं बन रहा कोविशील्ड प्रमाण-पत्र

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में आए दिन अजीबोगरीब मामले प्रकाश में आते रहते हैं। एक ऐसी ही सूचना इसलामपुर से सामने आई है। जिसे देख विभागीय अफसर भी हैरान हैं।

      New hoax in Nalanda Kovishield certificate being made without any vaccine 2बताया जाता है कि अरबिंद कुमार नामक युवक ने सरकारी अस्पताल में कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए रजिस्टेशन करवाया था। लेकिन तब उसे रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद टालमटोल कर बिना टीका दिए वापस कर दिया गया।

      बकौल अरबिंद कुमार, जब उसने रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि उसे कोरोनारोधी कोविशील्ड का टीका लगा दिया गया है और उसका प्रमाण पत्र भी बन गया है।

      अरबिंद कुमार हरनौत प्रखंड के खैरा गांव निवासी हैं और इसलामपुर को मोजफ्फरा गांव में ससुराल बताया जाता है। उन्होंने अपना कोविड वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन इसलामपुर सरकारी अस्पताल में करवाया था।

      ऐसे चौकाने वाली मामला प्रकाश में आते ही अरबिंद ने सरकारी इसलामपुर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ, बाल्मिकी प्रसाद के शिकायत की। आखिर बिना वैक्सीन लिये उसका कोविशील्ड का प्रमाण पत्र कैसे बन गया है।

      इस सवाल के बाद चिकित्सा प्रभारी भी सन्न हैं। जिस व्यक्ति को टीका लगता है, उसी का नेट सर्टिफिकेट जारी होता है। यह गड़बड़ी किस स्तर से कैसे हुई है, इसका कोई जबाव चिकित्सा पदाधिकारी के पास नहीं है।New hoax in Nalanda Kovishield certificate being made without any vaccine 1

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!