नालंदा दर्पण। हरनौत थाना के बैरक या परिसर से शराब की बरामदगी और चालक एवं चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हुई कार्रवाई-गिरफ्तारी में एसपी नीलेश कुमार की कोई भूमिका नहीं रही है।
मीडिया रिपोर्ट और पुलिस की अधिकारिक पुष्टि के विपरित यह बड़ी कार्रवाई हरनौत थाना के थानेदार ने खुद की संज्ञान पर किया है। इसका खुलासा नालंदा जिला न्यायायिक दंडाधिकारी की न्यायालय में प्रस्तुत प्राथमिकी की प्रति से साफ उजागर हुआ है।
माननीय न्यायालय को समर्पित प्राथमिकी में पुलिस अवर निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह पिता स्व. जयराम राम सिंह गांव भेड़िया थाना शाहपुर जिला भोजपुर निवासी यानि हरनौत थानाध्यक्ष दिनांक-30.01.2020 को समय 01.30 बजे सूचना मिली कि थाना के प्राईवेट गाड़ी का चालक अजीत कुमार यादव पिता विजय यादव हरनौत निवासी द्वारा दिनांक 28.01.2020 को ट्रक से शराब उतारने के क्रम में चोरी कर ले जाकर अपने घर में रखा है।
इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु हरनौत थानाध्यक्ष रिजर्व गार्ड अरुण कुमार, विनोद पंडित, प्रकाश बिंद पुलिस जिप्सी चालक सत्येन्द्र कुमार सिंह के साथ थाना से प्रस्थान किया और समय एक 01.40 बजे प्राईवेट गाड़ी के चालक अजीत कुमार यादव के घर पहुंचे।
वहां अगल-बगल में कोई गवाह नहीं होने के कारण अपने छापामारी दल के सिपाही अरुण कुमार और चालक सत्येन्द्र कुमार सिंह को गवाह बनाते हुए अपनी तलाशी देकर अजीत कुमार यादव के घर में प्रवेश किया तो पाया कि अजीत कुमार के रुम में चौकी के नीचे इम्पेरियल ब्लू व्हीस्की नई दिल्ली निर्मित 750 एमएल का दस पीस, इम्पेरियल ब्लू व्हीस्की नई दिल्ली निर्मित 375 एमएल का 04 पीस, इम्पेरियल ब्लू व्हीस्क