Home नालंदा No action on order: मिसाल बनी नालंदा के इस स्कूल की प्रभारी...

No action on order: मिसाल बनी नालंदा के इस स्कूल की प्रभारी हेडमास्टर

0
No action on order Headmaster in charge of this Nalanda school becomes an example

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। No action on order: नालंदा जिले के रहुई प्रखंड अंतर्गत मध्य सह पलस टू उच्च माध्यमिक विधालय सोसंदी में लगभग साढ़े तीन महीने बीतने के बावजूद भी विद्यालय के नए हेडमास्टर को विद्यालय का संपूर्ण प्रभार नहीं मिल सका है।

विद्यालय की पूर्व प्रभारी हेडमास्टर सुजंता कुमारी के अड़ियल रवैये से विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण भी प्रभावित हो रहा है। विद्यालय की पूर्व प्रभारी हेडमास्टर को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कई बार नए हेडमास्टर को प्रभार सौपने का निर्देश दिया गया है। लेकिन वह अब तक प्रभार नहीं दी है।

वरीय अफसरों के आदेशों की अवहेलना करने को लेकर रहुई प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा हेडमास्टर पर प्राथमिक की भी दर्ज कराई गई है। जिसमें उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, इसके बावजूद भी उक्त प्रभारी हेडमास्टर विद्यालय का संपूर्ण प्रभार सौंपने को तैयार नहीं दिख रही है।

इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कई बार हस्तक्षेप करना पड़ा है लेकिन मामला जहां की तहां पड़ा हुआ है। हाल ही में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक बार फिर विद्यालय की पूर्व प्रभारी प्राचार्य को 24 घंटे के भीतर विद्यालय का संपूर्ण प्रभार नए हेडमास्टर को सौंपने का निर्देश दिया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी पूर्व प्रभारी हेडमास्टर विद्यालय का प्रभार सौंपती है या नहीं।

जिले के 257 शिक्षकों को मिली थी एचएम पद पर प्रोन्नतिः जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा 15 मार्च 2024 को जिले के 257 शिक्षकों को मध्य विद्यालयों में हेडमास्टर बनाया गया था। उन्हीं में से एक शिक्षक उदित नारायण को भी मध्य विद्यालय सोसंदी का हेडमास्टर बनाया गया था।

उन्हें विगत 15 मार्च को ही नए विद्यालय में योगदान देने का पत्र मिला तथा 16 मार्च को वह अपने पुराने विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर रहुई से बिरमित होकर मध्य विद्यालय सोसंदी पहुंचे थे।

पहले तो उन्हें विद्यालय में योगदान करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। जब वह विद्यालय में योगदान कर लिए तो फिर आज तक उन्हें विद्यालय का संपूर्ण प्रभार नहीं मिला है।

हालांकि, इस प्रकार के अन्य कई मामले जिले में देखे जा रहे हैं, जहां पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापकों के द्वारा नए उच्च माध्यमिक विद्यालय सोरान्दी प्रखण्ड रहुई जिला नालन्दा पदोन्नत प्रधानाध्यापकों को प्रभार नहीं दिया जा रहा है। इसका प्रभाव विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण पर भी पड़ रहा है।

अब विद्यालय के नए एचएम उदित नारायण प्रभार लेने के लिए जिले के विभिन्न पदाधिकारी के यहां चक्कर लगा रहे हैं। उनके द्वारा अधिकारियों को दिए गए आवेदनों का भी कोई असर नहीं दिख रहा है। इससे हेडमास्टर में भारी निराशा देखी जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version