बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी मध्य विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य रूप से लागू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इस पहल के तहत प्रत्येक मध्य विद्यालय में एक शिक्षक को कंप्यूटर शिक्षक के रूप में नामित किया जाएगा।
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) महेन्द्रु पटना द्वारा जारी पत्र के अनुसार, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्राधीन विद्यालयों से ऐसे शिक्षकों की सूची परिषद को उपलब्ध कराएं, जो कंप्यूटर में दक्षता, योग्यता या रुचि रखते हों। नामित शिक्षकों को आधुनिक तकनीकों से लैस करने के लिए आवासीय प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
इस आदेश के तहत राज्य के प्रत्येक मध्य विद्यालय में जहां कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई होती है, एक कंप्यूटर शिक्षक को अनिवार्य रूप से नामित किया जाएगा। यह पहल न केवल शिक्षा में तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि छात्रों को डिजिटल युग के अनुरूप कुशल बनाने में भी सहायक होगी।
परिषद ने यह भी निर्देश दिया है कि नामित शिक्षकों की सूची हार्ड कॉपी के साथ-साथ एक विशेष गूगल फॉर्म के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी के रूप में भी जमा कराई जाए। संबंधित लिंक और QR कोड भी प्रदान किया गया है, जिससे प्रक्रिया को सरल और तेज बनाया जा सके।
निदेशक SCERT सज्जन आर ने इसे अति आवश्यक बताते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि निर्धारित समयसीमा (7 दिन) के भीतर शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराई जाए।
- मैट्रिक गणित की परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स