Home नालंदा अब बिहार थाना पुलिस की इस भ्रष्ट-शर्मनाक हरकत को क्या कहेंगे ?

अब बिहार थाना पुलिस की इस भ्रष्ट-शर्मनाक हरकत को क्या कहेंगे ?

0
हरा-भरा पेड़ काट सीएम की जल जीवन हरियाली को ढेंगा दिखाती पुलिस...

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। कुछ जीव-जंतुओं की पूंछ को आप सीधी नली में रखें या टेढ़ी, वर्षों बाद भी उसकी संरचना में कोई बदलाव नहीं आता है। ऐसे भी एक पुरानी मशहूर कहावत है कि कुता की दूम पर सीधी नली का कोई असर नहीं होता है।

Now what will this corrupt and shameful act of Bihar Police Station say 4
हरा-भरा पेड़ काट सीएम की जल जीवन हरियाली को ढेंगा दिखाती पुलिस…

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ अवस्थित नगर थाना पुलिस की। एक बार फिर यहां के पुलिसकर्मी-अफसर की शर्मनाक हरकत सामने आई है।

वाहन चालक द्वारा गिराए गए अवैध वसूली के पैसे उठाता पुलिसकर्मी…

खबर है कि बिहार थाना पुलिस की रहनुमाई में सिविल कोर्ट के पास सड़क किनारे हरे-भरे पेड़ की कटाई चल रही थी। उधर उसी दल का एक पुलिसकर्मी एक वाहन चालक को संभवतः फेंक कर रिश्वत के पैसे देने के कारण सरेआम पिटाई कर रही थी।

इसी दौरान प्रेस रिपोर्टर रजनीश कुमार गुजरने के दौरान उसे अपनी कैमरे में कैद करने लगे। फिर क्या था। वह पुलिस अपना कारनामा उजागर होने के भय से प्रेस रिपोर्टर के साथ दुर्व्यवहार करने लगा और मोबाईल छीन लिया।

अवैध वसूली के पैसे उठाने के बाद बीच सड़क पर वाहन चालक को पिटाई करती बिहार ताना की पुलिस…

यही नहीं, बिहार थाना पुलिस की हिमाकत तो देखिए, उक्त प्रेस रिपोर्टर का हाथ पकड़कर जबरन थाना तक घसीट ले गए।

प्रेस रिपोर्टर रजनीश कुमार के साथ दुर्वयवहार कर मोबाईल छीनने वाला पुलिस कर्मी….

प्रेस रिपोर्टर रजनीश कुमार ने बताया कि जब वे बिहार थाना होते हुए सिविल कोर्ट के तरफ से डाक्टर कॉलोनी जा रहे थे तो कोर्ट की तरफ हरे भरे पेड़ काटे जा रहे थे और एक पुलिस वाले एक वाहन को रोक कर उसके चालक के साथ मारपीट कर रहे थे। जब वे उसी की वीडियो बनाने लगे तो पुलिस वाले भड़क गए।

इस संबंध में बिहार थाना पुलिस की बढ़ती उदडंता की बाबत थानेदार दीपक कुमार से लाख प्रयास के बाबजूद संपर्क नहीं हो पाया है। कहा जाता है कि इस थाना क्षेत्र में सिर्फ इसी थानेदार की मनमानी चलती है। पुलिस वाले सरेआम कहते हैं कि यहाँ वर्तमान थानेदार का राज चलता है। उसके उपर कोई नहीं है?

उधर, बिहार शरीफ अंचलाधिकारी ने बताया कि हरे-भड़े पेड़ काटे जाने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही वे कभी ऐसे कोई आदेश ही दिए हैं…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9TEw8qpnd4A[/embedyt]

error: Content is protected !!
Exit mobile version