अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      NRC के विरोध में नालंदा में मानव श्रृंखला का निर्माण

      बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)।पिछले कई दिनों से जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के भैंसासुर में  एनआरसी के विरोध में मजे लोगों ने शनिवार को मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। 

      बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज मोड़ से लेकर अस्पताल चौक तक धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने मानव श्रृंखला बनाया।

      AAगौरतलब रहे कि बिहारशरीफ भैसासुर पर सैकड़ों की संख्या में पिछले 13 दिनों से एन आरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर डटे हुए है।इससे पहले सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च कर विरोध जताया था।

      मानव श्रृखंला में शामिल महिलाओं ने कहा कि एन आरसी पर सरकार की नियत ठीक नहीं है।सरकार लगातार आम जनता को परेशानी में डालने वाली कानून ला रही है। पहले नोटबंदी,जीएसटी फिर तीन तलाक।

      गृहमंत्री कहते हैं कि आधार और वोटर आईडी नागरिकता का काम सबूत नहीं है।तो फिर चुनाव में इसका इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है। यह कानून काला कानून है। जिसका विरोध हमलोग तब तक करते रहेंगे, जब तक इसे वापस नहीं ले लिया जाता है।

      पिछले 12जनवरी से ही सैकड़ों लोग इस कानून के विरोध में डटे हुए हैं,  जिनमें सभी धर्मों-समुदाय के लोग शामिल है।

      इस धरने में जेएनयू के पूर्व छात्र अरमान मलिक,पटना विश्वविद्यालय के छात्र शौकत अली, साजिद चतुर्वेदी, डॉ मोहम्मद सैफ अहमद खान सहित कोलकता से आई मिस्कत हैदर आदि कई लोग शामिल होकर अपना समर्थन और विरोध जता चुके हैं।AAA

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!