नालंदाबिग ब्रेकिंगराजगीरहादसा

दिवाली की रात अमीरगंज बाजार में पटाखा दुकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला

छबिलापुर (नालंदा दर्पण)। छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमीरगंज बाजार में दिवाली की रात पटाखों की एक दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। पीड़ित दुकानदार को करीब एक लाख रुपए की संपति का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार अमीरगंज के रहने वाले गुड्डू मियां, जो बाजार में सब्जी की दुकान चलाते हैं, ने दिवाली के अवसर पर अपनी सब्जी की दुकान के सामने पटाखों की दुकान भी सजा रखी थी। देर शाम बाजार में रौनक के बीच अचानक बिजली के एक पोल पर शॉर्ट-सर्किट हुआ। जिससे निकली चिंगारी सीधा पटाखा दुकान पर आ गिरी।

पलक झपकते ही पटाखों में विस्फोट होने लगे। इससे बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास अन्य पटाखा विक्रेताओं की दुकानें भी मौजूद थीं। जिन्हें बचाने के लिए लोग अपनी दुकानों से सामान हटाने लगे।

स्थानीय लोगों ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और कुछ ही समय में आग को नियंत्रित कर लिया। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि इस घटना में गुड्डू मियां की लगभग एक लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया।

सूत्रों के मुताबिक इस क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखे बेचे जा रहे थे और घटना के बाद लोगों में इसे लेकर नाराजगी है। वहीं इस मामले में छबीलापुर थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। लेकिन अब मामले की जांच की जा रही है।

दिवाली की रात को हुई इस घटना ने बाजार के सुरक्षा प्रबंधों और पटाखा बिक्री को लेकर प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Bihar Sharif covered with red flags regarding Deepnagar garbage dumping yard in nalanda ई BPSC टीचर बच्चों के बीच क्या मिमिया रहा है KK पाठक साहब? ई BPSC टीचर की गुंडई देख लीजिए KK पाठक साहब ! जानें भागवान महावीर के अनमोल विचार