नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा में चोरों का तांडव लगातार जारी है। शातिर चोर बेख़ौफ़ होकर एक के बाद एक चोरी के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र के कछियावां गांव का हैं, जहाँ से व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार का ट्रैक्टर बीआर 21 जीबी 6701को वीते रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।
वहीं दूसरी तरह दरियापुर गांव में दाहू महतो के बंद घर से लाखों रुपया के समान की चोरी कर लिया।
साथ ही सैदनपुर गांव में भी बीते रात्रि अज्ञात चोरों ने कृपाली मिस्त्री के दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामग्री की चोरी कर लिया।
पुलिस के गश्ती पर फिर उठे सवालः पुलिस महकमे की लाख कोशिशों के बावजूद सूबे में अपराध का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस अपराध रोकने के लिए रात में पेट्रोलिंग करती है, नाकेबंदी करती है, फिर भी बदमाश वारदात को अंजाम दे जाते हैं।
या यूं कहिए कि अपराधी इतने शातिर हो चुके हैं कि वे पुलिस की हर चाल को पहले ही भांप जाते हैं और आपराधिक गतिविधियों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं।
इससे पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।
लोगों का कहना है कि पुलिस रिपोर्ट न दर्ज करके अपराधों को आंकड़ों में कम दिखाने में लगी हुई है, जबकि गश्त पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।