Home नालंदा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह का आयोजन

जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह का आयोजन

Organizing the 101st birth anniversary celebration of Jananayak Karpuri Thakur

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर समर्पित कार्यक्रम उनके आदर्शों और समाज के प्रति उनके योगदान को उजागर करता है। वंचित वर्गों को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देता है…

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। अति पिछड़ा अनुसूचित जाति-जनजाति विकास मंच की अगुआई में इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र अवस्थित सुभाष उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। इस दौरान बैनरों और नारों के साथ लोगों ने नगर का भ्रमण किया। यह फेरी विद्यालय प्रांगण पहुंचकर सभा स्थल में तब्दील हो गई। जहां कर्पूरी ठाकुर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

Organizing the 101st birth anniversary celebration of Jananayak Karpuri Thakurमंच के संयोजक धर्मेंद्र चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर के योगदान पर प्रकाश डाला और कहा कि वर्ष 1977 में मुख्यमंत्री बनने के बाद कर्पूरी ठाकुर ने अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की शुरुआत की। लेकिन आज भी इस वर्ग को इसके समुचित लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा समाज 60 प्रतिशत जनसंख्या का हिस्सा है। लेकिन विभाजित होने के कारण अपनी ताकत का सही उपयोग नहीं कर पा रहा। यह आवश्यक है कि समाज एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करे। उन्होंने गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाने और लोगों को सदस्यता से जोड़ने की अपील की।

इस सभा में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को भी याद किया गया। मंच ने संविधान में छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज बुलंद करने और अप्रैल में डॉ. अंबेडकर की जयंती बड़े स्तर पर मनाने का निर्णय लिया।

इस मौके पर विकास मंच के साथ दीपक कुमार उर्फ मंटू, सुभाष विंद, संजय सिंह, वीरेंद्र शर्मा, संजीत रजक, श्रवण चंद्रवंशी, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जदयू कार्यालय में भी मनाई गई जयंतीः

जदयू प्रखंड कार्यालय में भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम, शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्तार अहमद और कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राजद विधायक ने दिया प्रेरणा का संदेशः

इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने कर्पूरी ठाकुर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी ईमानदारी, संघर्ष और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का प्रतीक थे। उनकी सोच को आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

समारोह में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश यादव, माले अंचल सचिव उमेश पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version