नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के कछियावां पंचायत के सरपंच खुशबू कुमारी ने अपने ही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पर जान से मार देने की धमकी का आरोप लगाया है। सरपंच ने पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ चंडी थाना में एक आवेदन दिया है।
कछियावां पंचायत के सरपंच खुशबू कुमारी ने दिये आवेदन में कहा है कि वह सोमवार शाम अपने घर के पास बैठी थी, तभी पैक्स अध्यक्ष शिवकुमार तथा द्वारिक प्रसाद मेरे घर पर आ गए। दोनों ने पहले तो मुझसे बकझक करने लगें।
जब मैंने कहा कि अभी मेरे पति (रविश प्रसाद) घर पर नहीं है। आप दोनों बाद में आईएगा तो दोनों मेरे साथ गाली गलौज पर उतर आएं।
विरोध करने पर दोनों ने कहा कि अभी तो गाली ही दे रहा हूं। ज्यादा बोली तो जान से भी मार दूंगा। अगर तुम्हारा पति मिल गया तो उसे भी जान से मार दूंगा।
सरपंच ने अपने पति के आने पर घटना की जानकारी दी। उसके बाद मंगलवार को सरपंच ने चंडी थाना में आवेदन देकर अपनी और पति की जान-माल की गुहार लगाई।
चंडी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद से सरपंच और उनका परिवार किसी अनहोनी को लेकर दहशत में है।