अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      बाल पर्यवेक्षण गृह में विश्व पर्यावरण दिवस पर पेंटिंग-भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, पेड़-पौधे भी लगाए

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दीपनगर बाल पर्यवेक्षण गृह में पर्यावरण संरक्षण थीम पर आधारित एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और प्रथम, द्वीतीय व तृतीय स्थान लाने वाले छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही अन्य उत्कृष्ठ सहभागियों को भी प्रोत्साहित किया गया।

      nalanda shelter home 2साथ ही पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों का महत्व विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने काफी रुचिकर प्रस्तुति की।

      nalanda shelter home 3इस मौके पर बच्चों के साथ फलदार पेड़-पौधे लगाने के बाद किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्रा ने कहा कि वे इन छोटे बच्चों में पर्यावरण के प्रति इतनी गहरी ज्ञान देखकर काफी प्रफुल्लित हैं। उन्हें विश्वास है कि ये बच्चें अवसर पाकर एक अच्छे नागरिक बनेगें।

      यहां बच्चों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति काफी जागरुकता देखी गई। वे जान रहे थे कि वर्तमान समय में उन्हें क्या करना है और क्या नहीं।

      इस मौके पर किशोर न्याय परिषद के अभियोजन पदाधिकारी राजेश पाठक, सदस्य धर्मेंद्र कुमार आदि भी मौजूद थे।   

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!