Home अपराध पुलिस खुलासा: सूद के बदले मांगी बीबी की आबरु, फिर हो गया...

पुलिस खुलासा: सूद के बदले मांगी बीबी की आबरु, फिर हो गया जघन्य कांड

Police disclosure He demanded wife's respect in exchange for interest, then a heinous crime took place
Police disclosure He demanded wife's respect in exchange for interest, then a heinous crime took place

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बदौरा गांव के खंधा में 16 जनवरी को एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान नरसंडा निवासी विनोद सिंह के रूप में हुई थी। इस जघन्य कांड में मृतक के प्राइवेट पार्ट काटकर निर्मम हत्या की गई थी। अब इस मामले में चंडी पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

मृतक विनोद सिंह सूद पर पैसे देने का काम करता था। जांच में पता चला कि वह अपने पैसे के बदले अश्लील मांग कर रहा था। उसने एक ग्रामीण से उसकी पत्नी की आबरू की मांग की थी। इस मांग से गुस्साए ग्रामीण लव चौधरी ने इस हत्या को अंजाम दिया।

हिलसा डीएसपी सुमित कुमार के अनुसार वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी जांच और संदिग्धों से पूछताछ के बाद लव चौधरी को गिरफ्तार किया गया।

लव चौधरी ने पहले विनोद सिंह को कॉल कर झूठा भरोसा दिलाया कि उसकी मांग पूरी की जाएगी। उसने बुजुर्ग को बुलाया और उसे शराब पिलाई। शराब के नशे में धुत बुजुर्ग पर जानलेवा हमला किया। बुजुर्ग ने बचने की कोशिश की, लेकिन लव चौधरी ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

बकौल डीएसपी, मामला बेहद गंभीर और शर्मनाक था। मृतक का व्यवहार अपराध को उकसाने वाला था, लेकिन हत्या का तरीका बेहद क्रूर और घृणित है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वेशक यह घटना समाज में व्याप्त अशिक्षा, लालच और अमानवीयता का एक भयावह उदाहरण है। सूदखोरी और अन्यायपूर्ण मांगें किस तरह हिंसा को जन्म देती हैं, यह इस मामले से स्पष्ट होता है। समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता लाने की जरूरत है। ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लग सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version