Home चुनाव पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ राजनीति हुई तेज, जानें नामांकन-मतदान की...

पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ राजनीति हुई तेज, जानें नामांकन-मतदान की तारीखें

0
Politics intensified with the announcement of Nalanda Bihar PACS elections, know the dates of nomination and voting
Politics intensified with the announcement of Nalanda Bihar PACS elections, know the dates of nomination and voting

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) निर्वाचन की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ जिले की राजनीतिक गतिविधियां भी काफी तेज हो गई है।

जिला सहकारिता पदाधिकारी के अ्नुसार कुल 249 पैक्सों में से 230 पैक्सों में चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने इसे पांच चरणों में पूरा करने का निर्णय लिया है।

अब तक गुप्त रूप से अपनी तैयारियां करने वाले उम्मीदवार अब खुलकर सामने आ रहे हैं। संभावित उम्मीदवारों ने पंचायतों के दौरे तेज कर दिए हैं और सदस्यों से भेंट-मुलाकात शुरू कर दी है। जिले में पैक्स चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनीति गरमाने की उम्मीद जताई जा रही है।

मतदाता सूची और निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी: बीते 9 अक्टूबर को प्रखंडों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। 25 अक्टूबर को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। इस बार चुनाव के लिए 3 लाख 52 हजार मतदाताओं का नाम सूची में शामिल है। मतदाता सूची में 30 सितंबर तक सदस्यता ग्रहण करने वाले ही अपना नाम दर्ज करा पाएंगे।

निर्वाचन प्रक्रिया के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

चुनाव के घोषित पांच चरणः

  • प्रथम चरण- नामांकन 11-13 नवंबर, मतदान 26 नवंबर।
  • द्वितीय चरण- नामांकन 13-16 नवंबर, मतदान 27 नवंबर।
  • तृतीय चरण- नामांकन 16-18 नवंबर, मतदान 29 नवंबर।
  • चतुर्थ चरण- नामांकन 17-19 नवंबर, मतदान 1 दिसंबर।
  • पाँचवा चरण- नामांकन 19-21 नवंबर, मतदान 3 दिसंबर।

जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे चुनाव में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version