बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Rajgir JDU obscene dance: नालंदा जिला जदयू इन दिनों अपने हीं दल के एक नेता के कारण इन दिनों काफी सुर्खियों में है। सुशासन जिस पार्टी की पहचान का दावा किया जा रहा है, उसी पार्टी के नेता रोज तंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस नेता का कभी ऑडियो तो कभी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ऐसे कारगुजारियों से पार्टी की छवि तार-तार हो रही है और पार्टी के नेता चुप्पी साधे हैं।
खुद को व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बताने वाले विजयकांत पिछले 10 दिनों से सुर्खियों में है। कुछ दिन पूर्व ही उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें महिला पुलिस पर रौब जमाते दिखे थे तो एक मामले में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री को अपने खास बताते हुए विभाग में 1400 पदों पर बहाली की बात का भी ऑडियो वायरल हुआ है। यह सब मामला जब जोर पकड़ा तो पार्टी ने भी बचाव का रुख अपना लिया।
आनन-फानन में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी वायरल ऑडियो और वीडियो को फर्जी बता दिया। दो दिन पूर्व जिस वीडियो और ऑडियो को फर्जी बताकर नेताजी सुकून की सांस लेने चले थे। उसी में अपने समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए जदयू नेता ने राजगीर में जश्न मनाया, जिसका वीडियो वायरल हुआ।
बताया जाता है कि व्यवसायिक एवं दो प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयकांत ने राजगीर के एक होटल में सांसद कौशलेंद्र कुमार की जीत तथा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर संजय झा के मनोनयन के खुशी पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बार बालाओं ने अश्लील भोजपूरी गानों पर जमकर अर्धनग्न ठुमके लगाए और सामने बैठे क्या कार्यकर्ता और क्या नेता, सबने जमकर मजे उठाए। तालियां बजाई।
मजे की बात है कि जदयू के एक नेता जो, कभी एक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष थे और शिक्षक की नौकरी से वर्षों पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे, उन्होंने भी इस बार बाला डांस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वे बजाब्ता मंच से उद्घोष भी करते दिखे, लेकिन जब कैमरे पर उनकी नजर पड़ी तो कागज से मुंह ढंकते नजर आये।
वायल वीडियो में देखा जाय तो इस कार्यक्रम में विजयकांत होस्ट की भूमिका में दिखे। जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बेबी मंडल, प्रदेश महासचिव अवधेश मुखिया, प्रदेश सचिव त्रिलोक दास, जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र प्रसाद, किसान प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष जगलाल चौधरी, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष धीरज पटेल नगर अध्यक्ष रितेश कुमार, राजगीर प्रखंड अध्यक्ष जयराम छात्र प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अनमोल वर्मा, बादल कुमार आदि लोग इस कार्यक्रम का आनंद लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मजे की बात यह भी है कि सुशासन का दम भरने वाली जदयू के नेताओं ने रात में आयोजित बार बालाओं की डांस के लिए अनुमति तक नहीं ली। बार बालाओं द्वारा पूरी रात अश्लील गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया और नेता लोग रात भर झूमते रहे।
- E-Shikshakosh Portal App: ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने में शिक्षकों के पसीने छूट रहे
- Criminal Justice System in India: नए कानून का हिलसा के वकीलों ने किया कड़ा विरोध
- PHC upgradation: नालंदा के 20 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का कायाकल्प करने की योजना, लेकिन जानें ग्रहण
- Big action: नालंदा जिला शिक्षा विभाग के दो दर्जन बाबुओं का हुआ तबादला
- Bihar School Examination Board: नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जाने डिटेल