बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर के तुलसी गली मोहल्ले में स्थित ग्रीन गार्डन स्कूल में 15 वर्षीय छात्र का शव छत से रस्सी के सहारे झूलते पाया गया।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को बरामद किया गया है। मृतक की पहचान बाढ़ पंडारक थाना क्षेत्र के छविलातार गांव निवासी सुधीर कुमार का 15 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार के रूप में किया गया है।
शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, लेकिन जिस प्रकार से छात्र लटका पाया गया है, उससे वहाँ पर मौजूद लोगों के द्वारा हत्या की आशंका भी जताया जा है। साथ ही सुसाइड नोट भी जांच का विषय है।
बताते चलें कि छात्र मोनू कुमार ग्रीन गार्डन स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह नवम वर्ग का छात्र था।
सबसे बड़ी बात है कि सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश के बाद 18 अप्रैल तक सभी विद्यालय हॉस्टल कोचिंग संस्थान को बंद रखने की आदेश जारी की गई है।
उसके बावजूद भी यह विद्यालय खुली थी, जहां पर 8 से अधिक की संख्या में छात्र रह रहे थे और इस दौरान इस छात्र का विद्यालय में शव मिलना संदेह पैदा कर रहा है।