Home नालंदा PM-CM जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर समीक्षा...

PM-CM जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर समीक्षा बैठक

0
Review meeting regarding making Ayushman cards under PM-CM Jan Arogya Yojana

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री (PM) जन आरोग्य योजना एवं  मुख्यमंत्री (CM) जन आरोग्य योजनान्तर्गत सभी राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस योजनान्तर्गत दिनांक 18 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक विशेष अभियान चलाकर जिले के सभी राशन दुकानों पर आयुष्मान कार्ड का निर्माण वसुधा केन्द्रों के भीएलई के द्वारा किया जाना है।

इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु निम्न निर्देश दिए गए:

  • सभी अनुमंडल पदाधिकारी डीलर्स के साथ बैठक करते हुए ,माइक्रोप्लान के अनुसार जन वितरण प्रणाली दुकान पर भीएलई के बैठने तथा सभी राशन कार्ड धारी के ,सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे।
  • सभी मार्केटिंग ऑफिसर एफपीएस एवं भीएलई के साथ समन्वय स्थापित कर वैसे राशन दुकान जहां पर पिछले कैंप में राशन कार्ड नहीं बना है ,वहां अधिक से अधिक लाभार्थी को मोबिलाइजेशन कर प्रतिदिन ढाई सौ आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे।
  • सभी सीडीपीओ कार्यालय एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के ऑपरेटर के द्वारा भी प्रतिदिन 200 आयुष्मान कार्ड निर्माण किया जाएगा, जिसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा का भी आयुष्मान कार्ड बनेगा।
  • सभी आरटीपीएस काउंटर पर पंचायती राज कार्यपालक सहायक के द्वारा प्रतिदिन 100 आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य दिया गया है।
  • सभी कैंप स्थलों में जीविका की दीदीयों / आशा एवं आशा फैसिलेटर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा सभी राशन कार्डधारी का परिवार सहित आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मोबिलाइजेशन का कार्य किया जाएगा।
  • सभी वार्डों में जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर भीएलई का प्रतिनियुक्ति कर आयुष्मान कार्ड निर्माण का निर्देश दिया गया।
  • सभी जन वितरण दुकान सुबह 7:00 खुल जाएंगे और सीएससी मैनेजर के द्वारा संबंधित पीडीएस शॉप के भीएलई को प्रतिदिन सुबह 9:00 तक कॉल करके उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
  • जिले भर में लगभग 13 लाख राशन कार्ड धारी के परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, सभी अनुमंडल पदाधिकारी  जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक मोबिलाइजेशन करना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, डीपीएम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,आयुष्मान भारत डीपीसी, स्टेट टीम बीएसएस एवं सीएसएस के सभी प्रबंधक आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version